डेमलर इंडिया के ट्रकों की थोक बिक्री 2021 में 48 प्रतिशत बढ़कर 14,222 इकाई हुई |

डेमलर इंडिया के ट्रकों की थोक बिक्री 2021 में 48 प्रतिशत बढ़कर 14,222 इकाई हुई

डेमलर इंडिया के ट्रकों की थोक बिक्री 2021 में 48 प्रतिशत बढ़कर 14,222 इकाई हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : May 20, 2022/5:20 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (डीआईसीवी) के ट्रकों की थोक बिक्री वर्ष 2021 में 48 प्रतिशत बढ़कर 14,222 इकाई हो गई।

भारतबेंज ब्रांड के तहत ट्रकों और बसों का विनिर्माण करने वाली कंपनी ने वर्ष 2020 में 9,624 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सत्यकाम आर्य ने एक बयान में कहा, ‘‘आपूर्ति श्रृंखला में बाधा, कच्चे माल और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और कोविड-19 महामारी के बावजूद कंपनी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही हमने बीते वर्ष में अब तक के सबसे अधिक ट्रकों, बसों और कलपुर्जों का निर्यात किया है।’’

कंपनी ने अनुसार वर्ष 2021 में बसों और ट्रकों का निर्यात सालाना आधार पर 93.87 प्रतिशत बढ़कर 9,073 इकाई पर पहुंच गया, जो वर्ष 2020 में 4,680 इकाई का था।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers