दाइसुके मुराता तोशिबा जेएसडब्ल्यू पावर सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक नियुक्त

दाइसुके मुराता तोशिबा जेएसडब्ल्यू पावर सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक नियुक्त

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) जापान के तोशिबा समूह और भारत के जेएसडब्ल्यू समूह की संयुक्त उद्यम इकाई तोशिबा जेएसडब्ल्यू पावर सिस्टम्स प्राइवेट लि. ने दाइसुके मुराता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि मुराता 1994 में तोशिबा समूह में शामिल हुए थे। उन्होंने तीन दशक तक बिजली क्षेत्र में इंजीनियरिंग और बड़े उपकरणों के विनिर्माण पर काम किया और बाद में नई तकनीक का उपयोग करके कारोबार के विकास में भूमिका निभायी।

मुराता को 2021 में तोशिबा ईएसएस के विद्युत प्रणाली विभाग के नये कारोबार इकाई के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।

उन्होंने टोक्यो विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

अपनी नियुक्ति पर मुराता ने कहा, “तोशिबा जेएसडब्ल्यू में अपनी नई भूमिका में मेरा लक्ष्य दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य-पूर्व और अफ्रीका सहित विदेशी बाजारों में अपनी वाणिज्यिक उपस्थिति का विस्तार करके मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम और भारत से निर्यात पहल को बढ़ावा देना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चेन्नई के अपने विश्वस्तरीय विनिर्माण संयंत्र और गुड़गांव के ग्लोबल इंजीनियरिंग सेंटर का पूर्ण उपयोग करके भारत और विश्व भर के अपने ग्राहकों को…उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवा प्रदान करेंगे।”

तोशिबा जेएसडब्ल्यू मौजूदा तापीय बिजलीघरों को उच्च दक्षता वाले उपकरण और सेवाएं प्रदान करती है जो कार्बन डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन को तेजी से कमी करने में मदद कर सकता है।

भाषा रमण अजय

अजय