डीबीएस बैंक ने कहा उसके सिस्टम से छेड़छाड़ नहीं, लीक संदेश में संवेदनशील सूचना नहीं

डीबीएस बैंक ने कहा उसके सिस्टम से छेड़छाड़ नहीं, लीक संदेश में संवेदनशील सूचना नहीं

डीबीएस बैंक ने कहा उसके सिस्टम से छेड़छाड़ नहीं, लीक संदेश में संवेदनशील सूचना नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 14, 2021 6:37 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) डीबीएस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसके सिस्टम से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। हैकर ने जो संदेश लीक किये है उनमें कोई व्यक्तिगत अथवा संवेदनशील सूचना नहीं है।

डीबीएस बैंक ने एक बयान जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया है। बैंक का यह स्पष्टीकरण तब आया जब हैकर्स ने उसके लेनदेन संबंधी संदेश का एक नमूना लीक किया। यह संदेश कथित तौर पर बैंक के कम्युनिकेशंस एंटरप्राइजिज कंपनी रूट मोबाइल के सिस्टम से लिया गया। इस संदेश में डीबीएस बैंक से संबंधित कुछ ब्यौरा था।

बैंक ने बयान में कहा, ‘‘डीबीएस बैंक के सिस्टम के साथ किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। बैंक अपने ग्राहकों से जुड़ी जानकारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और वह कई स्तरीय सुरक्षा कवच को अपनाता है।’’

 ⁠

बैंक ने कहा, ‘‘हम कुछ सेवा प्रदाताओं के जरिये ग्राहकों के वासते एसएमएस सेवाओं का इसतेमाल करते हैं, बहरहाल, इनमें से किसी भी संदेश में कोई व्यक्तिगत जानकारी अथवा संवेदनशील सूचना नहीं थी।’’

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में