डीबीएस ने भारत में कोविड राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता दी

डीबीएस ने भारत में कोविड राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता दी

डीबीएस ने भारत में कोविड राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 10, 2021 1:45 pm IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) सिंगापुर का बैंक डीबीएसह भारत में कोविड19 राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता देगा। इसमें तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर टैंक भी शामिल होंगे।

डीबीएस भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी या शाखा मॉडल के माध्यम से काम करता है।

बैंक के सोमवार के एक बयान में कहा गया है कि डीबीएस ने सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग और भारत स्थित सिंगापुर के उच्चायोग के साथ मिलकर तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें से प्रत्येक टैंक की क्षमता 20,000 लीटर है।

 ⁠

बयान में कहा गया कि इन टैंकों को सिंगापुर रेड क्रॉस के माध्यम से भारत को दान किया जाएगा।

इसबीच होंडा इंडिया फाउंडेशन ने कहा कि उसने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए सरकार के प्रयासों में सहायता के लिए 6.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

बयान के मुताबिक, ‘‘फाउंडेशन हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात में सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और राहत उपायों के लिए 6.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।’’

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में