डीडीए ने जन साधारण आवास योजना का दूसरा चरण पेश किया
डीडीए ने जन साधारण आवास योजना का दूसरा चरण पेश किया
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जन साधारण आवास योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर के अच्छी तरह से जुड़े इलाकों में करीब 1,500 किफायती फ्लैटों की पेशकश की जा रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह परियोजना सात नवंबर को शुरू की गई। इस योजना में निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के तहत फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, जो दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे शिवाजी मार्ग, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला में स्थित हैं।
डीडीए ने एक बयान में कहा, ”रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले दिन ही बुक हो गए।” बयान के मुताबिक पहले 24 घंटों के भीतर 1,000 से ज़्यादा फ्लैट बुक हो गए, जो डीडीए के किफायती आवास कार्यक्रमों में जनता के उत्साह और विश्वास को दर्शाता है।
उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने योजना की प्रगति की समीक्षा की और इसके क्रियान्वयन तथा जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
भाषा
योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



