Paytm Share Price: सरकार और Pytym के बीच हुई डील, स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, क्या शेयरों में आने वाली है हलचल?
Paytm Share Price: सरकार और Pytym के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत कंपनी स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, बाजार
Paytm Share Price/ Image Credit : @mb_gyan X Handle
- सरकार और Pytym के बीच एक समझौता हुआ है।
- इस समझौते के तहत कंपनी स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, बाजार तक पहुंच और फंडिंग के अवसर प्रदान करेगी।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
नई दिल्ली: Paytm Share Price: सरकार और Pytym के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत कंपनी स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, बाजार तक पहुंच और फंडिंग के अवसर प्रदान करेगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
Paytm के साथ उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस MoU का उद्देश्य देश में विनिर्माण और फिनटेक स्टार्टअप्स के नवाचार को बढ़ावा देना और उनके विकास में तेजी लाना है। DPIIT के निदेशक सुमीत कुमार जरंगल और Paytm के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।
Pytym और सरकार की तरफ से साझेदारी पर आया ये बयान
Paytm Share Price: मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “इस साझेदारी के तहत, Paytm स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, बाजार पहुंच और फंडिंग के मौके देगा। जिससे वे अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ा सकें और इनोवेशन कर सकें।” यह पहल उद्यमियों को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में मदद करेगी। इससे वे अत्याधुनिक भुगतान और वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान विकसित कर सकें। वे Paytm के बड़े व्यापारी नेटवर्क का लाभ भी उठा सकेंगे।
DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “Paytm की फिनटेक विशेषज्ञता और इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर, हम उद्यमियों को चुनौतियों से उबरने और अपने वेंचर को बढ़ाने में सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं।” वहीं, Paytm के संस्थापक एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “Paytm उद्यमियों को मेंटरशिप, वित्तीय सहायता और अत्याधुनिक तकनीक तक पहुंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
क्या होगी Paytm for Startups में पहल?
Paytm Share Price: कंपनी फिनटेक हार्डवेयर निर्माताओं को समर्थन देने के लिए डेडिकेटेड प्रोग्राम शुरू करेगी। ये पहल मेंटरशिप कार्यक्रम, निवेशकों के साथ फंडिंग के अवसर, नियामक मार्गदर्शन, इंडस्ट्री-फोकस्ड वर्कशॉप और प्रभाव आकलन शामिल करेंगी। DPIIT इससे पहले Apna (प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म), Rukam Capital, Avaana Capital, Bhaane Group, Flipkart और ITC जैसी कई कंपनियों के साथ इसी तरह के समझौते कर चुका है।
क्या है Pytym के शेयरों का हाल?
Paytm Share Price: बता दें कि, Pytym के शेयर मंगलवार को 2.81 फीसदी की गिरावट के साथ 733.90 रुपए पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने के दौरान इसमें 38.37 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, बीते एक साल में इसने 71 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, पेटीएम अभी भी अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले काफी नीचे है। अगर लिस्टिंग के बाद से देखा जाए, तो पेटीएम के शेयरों ने अभी तक 52.98 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पेटीएम का मार्केट कैप 46.80 हजार करोड़ रुपए है।

Facebook



