दिल्ली सरकार की नई बिजली सब्सिडी योजना शुरू

दिल्ली सरकार की नई बिजली सब्सिडी योजना शुरू

  •  
  • Publish Date - October 1, 2022 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार की नई बिजली सब्सिडी योजना शनिवार से शुरू हो गई जिसके तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि अब तक बिजली सब्सिडी के लिए 25.63 लाख उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि लोग सब्सिडी पाने के लिए दिए गए फोन नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या वॉट्सऐप संदेश भी भेज सकते हैं।

शहर के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक अक्टूबर से स्वत: ही सब्सिडी नहीं मिलेगी। केजरीवाल ने कहा था कि कई लोग सब्सिडी योजना से बाहर रहना चाहते हैं और जिन लोगों को इसकी जरूरत नहीं है उन्हें यह नहीं लेनी चाहिए।

दिल्ली में 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं जिनमें से 47 लाख को सब्सिडी का लाभ मिलता है। इसमें से 30 लाख का बिजली बिल शून्य रहता है और 16-17 लाख लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है।

भाषा

मानसी

मानसी