केरल के लिए 24,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

केरल के लिए 24,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के एन बालागोपाल ने शनिवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह राज्य के सामने मौजूद नकदी संकट से निपटने के लिए आम बजट 2024-25 में इस दक्षिणी राज्य के लिए 24,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा करे।

बालागोपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित बजट पूर्व चर्चा में यह अनुरोध किया। चर्चा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि राज्य को बार-बार आने वाली बाढ़ और कोविड-19 के भीषण प्रकोप से जूझना पड़ा है और उसे अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए अपने वित्त का प्रबंधन करने में मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने दावा किया कि विभाज्य पूल से राज्य के हिस्से में कटौती, जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व तटस्थ दर में कमी, जीएसटी क्षतिपूर्ति और राजस्व घाटा अनुदान को रोकने तथा उधार लेने की अधिकतम सीमा पर नए प्रतिबंध से राज्य के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय