इंदौर में खड़ी हल्दी में मांग बढ़िया

इंदौर में खड़ी हल्दी में मांग बढ़िया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 05:56 PM IST

इंदौर,‌‌ 15 मई (भाषा) सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में‌ बुधवार को खड़ी हल्दी में मांग मंगलवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारियों के अनुसार, आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर-गुड़

शक्कर 3980 से 4000, शक्कर (एम 50)

4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 3800 से 3850, गुड़ कटोरा 4050 से 4100, लड्डू 4350 से 4400, गुड़ मालवी कौड़ी 4400 से 4450 रुपये प्रति इस क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 105 से 125 प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2400 से 4500 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 275 से 280, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना पैकिंग 7200 से 7300, लूज में 6200 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं का पिसा आटा 1520, तंदूरी आटा 1750, मैदा 1530, रवा 1660 रुपये, चना बेसन 4325 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं रंजन अजय

अजय