फरवरी, मार्च में मांग बढ़ेगी: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस

फरवरी, मार्च में मांग बढ़ेगी: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस

  •  
  • Publish Date - January 26, 2022 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) ट्रक खरीद के लिए कर्ज देने वाली कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस ने बुधवार को कहा कि जनवरी के पहले पखवाड़े में कर्ज वापसी में कुछ कमी आने के बाद, महीने के बाकी के दिन यह 100 प्रतिशत रही है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उमेश रेवणकर ने कहा कि कर्ज वापसी की दर फरवरी और मार्च में बढ़ेगी क्योंकि तब तक और लोगों का टीकाकरण हो जाएगा और वैसे भी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कारोबार पर उतना प्रभाव नहीं पड़ा जितनी कि आशंका थी।

कर्ज वापसी की दर कर्ज लेने वालों में आत्मविश्वास का स्तर दिखाती है।

रेवणकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कोविड की तीसरी लहर अस्थायी थी। लोगों का डर खत्म हुआ और कारोबार के लिए हालात सामान्य हो गए। अब सबकुछ सामान्य लग रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि फरवरी और मार्च अच्छे रहेंगे। चीजें सामान्य हो जाएंगी और कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच जाएंगी। मांग भी जल्द बढ़ेगी।’’

भाषा मानसी रमण

रमण