डायल ने डीजीयात्रा ऐप का बीटा संस्करण जारी किया, दिल्ली हवाईअड्डे पर ‘चेक-इन’ प्रक्रिया होगी तेज |

डायल ने डीजीयात्रा ऐप का बीटा संस्करण जारी किया, दिल्ली हवाईअड्डे पर ‘चेक-इन’ प्रक्रिया होगी तेज

डायल ने डीजीयात्रा ऐप का बीटा संस्करण जारी किया, दिल्ली हवाईअड्डे पर ‘चेक-इन’ प्रक्रिया होगी तेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 15, 2022/4:40 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को डीजीयात्रा ऐप का बीटा संस्करण एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर शुरू किया। इससे यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर जल्द ‘चेक-इन’ कर पाएंगे।

डीजीयात्रा परियोजना के तहत यात्री कागजरहित और संपर्करहित प्रक्रिया के जरिए हवाईअड्डे पर विभिन्न जांच बिंदुओं को पार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहचान साबित करने के लिए ‘फेशियल फीचर’ का उपयोग करना होगा जो बोर्डिंग पास से जुड़ेगा ।

एक बयान के अनुसार, ‘‘डायल ने दिल्ली विमानतल के टर्मिनल-3 पर आवश्यक सुविधा स्थापित की है और डीजीयात्रा परीक्षण भी कर लिए हैं। इस सुविधा का उपयोग करके करीब 20,000 यात्री सुगमता और सुरक्षा वाले अनुभव से गुजरे।’’

इसमें बताया गया कि इन यात्रियों ने अपने बायोमैट्रिक तथा अन्य विवरण अपनी उड़ान के लिए टर्मिनल-3 पर बने कियोस्क के जरिए दीं। अब यात्री ऐप के जरिए अपना पूरा विवरण देंगे जो सभी उड़ानों के लिए लागू हो सकेगा।

भाषा मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers