डिश टीवी अगले साल की पहली तिमाही तक भारत में करेंगी 50 प्रतिशत सेट-टॉप बॉक्स का उत्पादन

डिश टीवी अगले साल की पहली तिमाही तक भारत में करेंगी 50 प्रतिशत सेट-टॉप बॉक्स का उत्पादन

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) डीटीएच सेवाप्रदाता कंपनी डिश टीवी ने अपना सेट-टॉप बॉक्स उत्पादन भारत स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। कंपनी की योजना 2021 की पहली तिमाही तक 50 प्रतिशत उत्पादन देश में लाने की है।

कंपनी सीधे घर पर प्रसारण (डीटीएच) क्षेत्र में डिश टीवी, डी2एच और जिंग ब्रांड का परिचालन करती है। वॉचो जैसा ओटीटी मंच भी उसके पास है। अभी कंपनी वियतनाम और दक्षिण कोरिया से सेट-टॉप बॉक्स का आयात करती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘डीटीएच क्षेत्र में अग्रणी कंपनी होने के नाते डिश टीवी इंडिया की योजना 50 प्रतिशत सेट-टॉप बॉक्स उत्पादन को 2021 की पहली तिमाही तक भारत में लाने की है। यह कारोबार और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी होगा।’’

इस बारे में डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जवाहर गोयल ने कहा, ‘‘मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए हम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही हमें उम्मीद है कि हम बहुत कुछ ऐसा करेंगे, जो देश के उद्योग क्षेत्र में पहली बार होगा। हम भारत सरकार की सहयोगी नीतियों और सभी तरह के समर्थन के शुक्रगुजार हैं।’’

भाषा शरद पाण्डेय

पाण्डेय