Dividend Stock: इस कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 265 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक

Dividend Stock: इस कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 265 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक

Dividend Stock: इस कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 265 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक

(Dividend Stock, Image Source: Meta AI)

Modified Date: May 4, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: May 4, 2025 7:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Oracle Financial Services एक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
  • डिविडेंड पाने के लिए 8 मई तक शेयर होल्ड करना जरूरी है।
  • शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 271% का शानदार रिटर्न दिया है।

Dividend Stock: Oracle Financial Services Software Ltd ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वह अपने शेयरधारकों के हर शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देगी। इसके लिए कंपनी ने 8 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस तारीख से पहले जिन लोगों के पास कंपी के शेयर होंगे उन्हें ही यह डिविडेंड का लाभ मिलेगा। यह लगातार तीसरा साल है जब कंपनी मई महीने में बड़ा डिविडेंड दे रही है।

पिछले सालों में कितना डिविडेंड दिया?

पिछले साल यानी 2024 में Oracle ने हर शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में यह 225 रुपये और 2022 में 190 रुपये दिया था। कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न देती आ रही है। बीएसई डेटा के मुताबिक, Oracle Financial का ट्रेंड यही रहा है कि मई महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करती है।

 ⁠

शेयर बाजार का प्रदर्शन

शुक्रवार को Oracle Financial का शेयर बीएसई पर 8,699 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें 11% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि 2025 में अब तक यह शेयर 31% गिर चुका है। फिर भी, एक साल में इसने निवेशकों को 11% का रिटर्न दिया है।

लंबी अवधि में बंपर रिटर्न

पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयरों ने 271% तक का रिटर्न दिया है। अगर तुलना करें तो इस दौरान सेंसेक्स में 138% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में घटकर 72.59% हो गई है, जबकि पब्लिक के पास 27.41% हिस्सा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।