सीलिंग फैन, स्मार्ट मीटर के लिए गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों पर विचार कर रहा डीपीआईआईटी |

सीलिंग फैन, स्मार्ट मीटर के लिए गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों पर विचार कर रहा डीपीआईआईटी

सीलिंग फैन, स्मार्ट मीटर के लिए गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों पर विचार कर रहा डीपीआईआईटी

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 06:55 PM IST, Published Date : December 2, 2022/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) सीलिंग फैन और स्मार्ट मीटर जैसे कुछ और उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड लाने पर विचार कर रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में घटिया उत्पादों के आयात और उत्पादन को रोकने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।

इससे पहले विभाग ने इन गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) को घरेलू रेफ्रिजरेटिंग उपकरणों, कुछ इस्पात और केबल वस्तुओं, खिलौनों और साइकिलों के रेट्रो रिफ्लेक्टिव उपकरणों के लिए लागू किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम और उत्पादों की पहचान कर रहे हैं। हम सीलिंग फैन और स्मार्ट मीटर के लिए क्यूसीओ के बारे में सोच रहे हैं।’’

इन आदेशों के तहत वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री/व्यापार, आयात और भंडारण तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि उन पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का निशान नहीं होगा।

यह कदम ऐसे समय में आया है जब सरकार गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात में कटौती की दृष्टि से विभिन्न उत्पादों के लिए सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों सहित तकनीकी नियमों को तैयार करने के लिए काम कर रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers