ईबाइकगो को इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘रग्ड’ के लिए एक लाख से अधिक बुकिंग मिलीं |

ईबाइकगो को इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘रग्ड’ के लिए एक लाख से अधिक बुकिंग मिलीं

ईबाइकगो को इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘रग्ड’ के लिए एक लाख से अधिक बुकिंग मिलीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 25, 2021/6:40 pm IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप ईबाइकगो को अपने इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर ‘रग्ड’ के लिए 1,000 करोड़ रुपये की एक लाख से अधिक बुकिंग मिली हैं।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह और पूंजी जुटाने के लिए कई विदेशी इक्विटी कोषों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी ने कहा कि त्योहारी सीजन की मांग से उसे 500 करोड़ रुपये की और बुकिंग मिलने की उम्मीद है।

ईबाइकगो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर अगस्त में उतारा था। रग्ड को उतारने के बाद कंपनी ने देशभर में 22 डीलरशिप के साथ भागीदारी की है।

कंपनी ने कहा, ‘‘उसे आज की तारीख तक 1,000 करोड़ रुपये की 1,06,650 बुकिंग मिली हैं।’’ इसके अलावा कंपनी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में मास्टर फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप दे दिया है।’’

कंपनी ने कहा कि इन बुकिंग में से 67 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से आई हैं।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)