कोविड के टीके के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद: ओपेक महासचिव
कोविड के टीके के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद: ओपेक महासचिव
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के महासचिव मोहम्मद सानुसी बरकिंडो ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि कोविड-19 टीके के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तेल एवं गैस की मांग में भी सुधार होने की उम्मीद है।
हालांकि उन्होंने माना कि अभी दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के चलते मांग में सुधार अच्छा नहीं है।
बरकिंडो ने सेरावीक के भारतीय ऊर्जा मंच में कहा, ‘‘हम पूरी तरह से आशावादी बने हुए हैं। यह सुधार जारी रहेगा। इसमें और अधिक समय लग सकता है, लेकिन हम इसे बरकरार रखने के लिये दृढ़ हैं।’’
उन्होंने तेल एवं गैस क्षेत्र के बारे में कहा, जैसा ओपेक के परिदृश्य 2020 में बताया गया है, ऊर्जा बास्केट में 2045 तक हाइड्रोकार्बन हावी रहने वाला है।
उन्होंने कहा, ‘कच्चा तेल की मांग में वृद्धि नहीं हो रही है, लेकिन हम मांग की वृद्धि दर में गिरावट देख रहे हैं। आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ मांग में कमी भी इस वायरस के कारण फिलहाल काफी कम हो गयी है। दुनिया भर में टीके का विकास जारी है, कुछ संभावित टीकों के जल्द से जल्द बाजार में आने की अच्छी संभावनाएं हैं। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और इसके साथ साथ तेल एवं गैस की मांग भी बेहतर होगी।‘‘
भाषा सुमन अजय
अजय

Facebook



