ईईएसएल ने पांच राज्यों 30 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए |

ईईएसएल ने पांच राज्यों 30 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए

ईईएसएल ने पांच राज्यों 30 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 3, 2022/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने ‘स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम’ के तहत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में 30 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि ईईएसएल ने बिहार में 10.5 लाख से अधिक, उत्तर प्रदेश में 11.57 लाख, राजस्थान में 1.24 लाख, हरियाणा में 5.3 लाख, दिल्ली के एनडीएमसी क्षेत्र में लगभग 64,000 और अंडमान और निकोबार में 74,000 स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया है।

बयान में कहा गया, ‘‘बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटरों लगाने के लिए कंपनी ने इन क्षेत्रों में राज्यों द्वारा नामित एजेंसियों और वितरण कंपनियों के साथ समझौते किए हैं।

ईईएसएल ने कहा उसका लक्ष्य दिसंबर 2023 तक कुल 47 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाना है।

बयान के अनुसार, ये स्मार्ट मीटर बिजली बिल और संग्रह दक्षता में सुधर, संचालन और रखरखाव लागत को कम करके और सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाकर बिजली वितरण कंपनियों के परिचालन प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करते है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)