भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अगले वित्त वर्ष मे 1.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा: चंद्रशेखर |

भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अगले वित्त वर्ष मे 1.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा: चंद्रशेखर

भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अगले वित्त वर्ष मे 1.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा: चंद्रशेखर

:   Modified Date:  January 29, 2023 / 08:39 PM IST, Published Date : January 29, 2023/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण अगले वित्त वर्ष तक 1.28 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह बात कही।

मंत्री ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि सरकार एक नयी उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाकर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को अधिक व्यापक बनाने की तैयारी कर रही है। यह योजना सुनने वाले-पहनने वाले (हियरेबल-वियरेबल), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) हार्डवेयर और कलपुर्जा विनिर्माताओं के लिए होगी।

चंद्रशेखर ने कहा, ”पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को देखें तो, हम अगले साल कम से कम 1.28 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएंगे। मैं पहले की बोल चुका हूं कि 2023-24 में मोबाइल फोन उत्पादन एक लाख करोड़ रुपये तक होगा।”

उन्होंने कहा कि मोबाइन फोन पर ध्यान केंद्रित किया गया है क्योंकि यह दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)