एम्बैसी ग्रुप की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 85 प्रतिशत बढ़कर 2,250 करोड़ रुपये पर

एम्बैसी ग्रुप की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 85 प्रतिशत बढ़कर 2,250 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 06:23 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी ग्रुप की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 85 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 2,250 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग में यह वृद्धि घरों की भारी मांग के कारण हुई है।

कंपनी ने बयान में कहा कि आवासीय रियल एस्टेट कारोबार के लिए 2023-24 उसके लिए सबसे अच्छा रहा है। इस दौरान उसकी बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 85.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,250 करोड़ रुपये रही है।

एम्बैसी ग्रुप ने 21.18 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल बेचा है, जो 103 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दिखाता है।

एम्बैसी ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आदित्य विरवानी ने कहा, “आने वाले साल में देश के आवास बाजार में निरंतर उछाल की आशा करते हुए हम इस गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय