राणे ने अधिकारियों से कहा, उत्पादकता बढ़ाने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करें |

राणे ने अधिकारियों से कहा, उत्पादकता बढ़ाने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करें

राणे ने अधिकारियों से कहा, उत्पादकता बढ़ाने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 12, 2021/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोला उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि वे उत्पादकता बढ़ाने के लिए क्षेत्र को प्रोत्‍साहित करें।

मंत्री ने साफ कहा कि वह इस क्षेत्र के कार्य निष्‍पादन में भारी उछाल देखना चाहते हैं, जिसके लिए मंत्रालय के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए मंत्रालय द्वारा समग्र रूप से खर्च बढ़ाने का आह्वान किया। राणे ने एमएसएमई क्षेत्र के माध्यम से भारत के निर्यात में भारी उछाल की संभावना का उल्लेख भी किया, जिससे उच्च सकल घरेलू उत्पाद हासिल किया जा सकता है।

एमएसएमई मंत्री नई दिल्ली में एनएसआईसी, एनवीसीएफएल और एसवीएल के अधिकारियों द्वारा अंशदान समझौते पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर बोल रहे थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)