नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से 998 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है।
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 197.78 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जा रही है।
बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तक 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, पीएनबी मेटलाइफ 21.33 करोड़ रुपये के शेयर और बजाज आलियांज लाइफ 17.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा पीआई वेंचर्स द्वारा 8.73 करोड़ रुपये और जॉन चकोला द्वारा 26 लाख रुपये के शेयर बेचने का प्रस्ताव है।
बैंक आईपीओ से पहले 300 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने पर विचार कर सकता है। यदि ये शेयर जारी किए जाते हैं, तो इनसे मिली राशि को आईपीओ से घटा दिया जाएगा।
नए निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय