एस्सार ने एएम/एनएस को बंदरगाह, ऊर्जा संपत्तियों की दो अरब डॉलर में बिक्री पूरी की
एस्सार ने एएम/एनएस को बंदरगाह, ऊर्जा संपत्तियों की दो अरब डॉलर में बिक्री पूरी की
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) एस्सार समूह ने अपने खुद के इस्तेमाल वाले (कैप्टिव) बंदरगाहों और बिजली संपत्तियों की बिक्री पूरी कर ली है।
समूह ने आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस) को 2.05 अरब डॉलर (करीब 16,500 करोड़ रुपये) में ये संपत्तियां बेची हैं।
इस बिक्री के साथ एस्सार ने प्रभावी रूप से ऋण मुक्त होने के लिए अपने परिसंपत्ति मौद्रीकरण कार्यक्रम को पूरा कर लिया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘एस्सार पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लिमिटेड (ईपीटीएल) और एस्सार पावर लिमिटेड (ईपीएल) ने आज हजीरा और पारादीप में स्थित कैप्टिव बंदरगाहों और बिजली संपत्तियों की एएम/एनएस को 2.05 अरब डॉलर की बिक्री पूरी की।’’
इस बिक्री में बुनियादी ढांचे से जुड़ी संपत्तियों के साथ गुजरात में 270 मेगावॉट का बिजली संयंत्र और सालाना 2.5 करोड़ टन की क्षमता वाला बंदरगाह और ओडिशा में 1.2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाला बंदरगाह शामिल है।
एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया ने कहा, ‘‘एस्सार ने अपना संपत्ति मौद्रीकरण कार्यक्रम पूरा कर लिया है और 25 अरब डॉलर (दो लाख करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ समूह प्रभावी रूप से भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कर्ज मुक्त हो गया है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय

Facebook



