एथर एनर्जी ने गुजरात में अपना दूसरा स्टोर खोला

एथर एनर्जी ने गुजरात में अपना दूसरा स्टोर खोला

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी ने मंगलवार को गुजरात के सूरत (वेसु) में अपना नया स्टोर खोला है। यह राज्य में कंपनी का दूसरा स्टोर है। इसी के साथ कंपनी के देशभर में 25 खुदरा स्टोर हो गए हैं।

कंपनी ने कहा कि सूरत में इस नए स्टोर का उद्देश्य ग्राहकों को वाहन के हर पहलू के बारे में जानकारी देना और प्रत्येक एथर स्कूटर के निर्माण में इंजीनियरिंग और मशीनी प्रयासों को दर्शाना है।

एथर एनर्जी ने कहा कि उसने सूरत में तेज गति से चार्जिंग करने वाले दो केंद्र ‘एथर ग्रिड’ भी स्थापित किए हैं। कंपनी साथ ही अपने चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कंपनी आठ से दस नए चार्जिंग केंद्र शुरू करेगी।

एथर एनर्जी ने देश के प्रमुख शहरों में अपने उपस्थिति का विस्तार किया है और देश के 21 शहरों में उसके 25 खुदरा स्टोर हैं। कंपनी ने मार्च, 2023 तक 100 शहरों में विस्तार की अपनी बनाई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

अजय