यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने नीतिगत दर में नहीं किया बदलाव
यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने नीतिगत दर में नहीं किया बदलाव
फ्रैंकफर्ट, 11 अप्रैल (एपी) मुद्रास्फीति को काबू में लाने की कोशिशों में जुटे यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया।
यूरोपीय संघ का केंद्रीय बैंक पहले इस बात की पुष्टि करना चाहता है कि तेजी से घटती मुद्रास्फीति नियंत्रण में आ चुकी है। इसके बाद ही वह ब्याज दर में बदलाव पर कोई कदम उठाएगा।
केंद्रीय बैंक की दर-निर्धारण समिति ने अपने निर्णय के बाद जारी बयान में कहा, “अंतनिर्हित मुद्रास्फीति के अधिकांश उपाय कम हो रहे हैं… लेकिन घरेलू मूल्य दबाव मजबूत है जिससे सेवा मूल्य मुद्रास्फीति ऊंचे स्तर पर बनी हुई है।’’
भविष्य की बैठकों में ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर ईसीबी की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड कुछ संकेत दे सकती हैं।
एपी अनुराग अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



