एवरेडी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ आठ करोड़ रुपये पर

एवरेडी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ आठ करोड़ रुपये पर

एवरेडी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ आठ करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 26, 2024 / 09:40 pm IST
Published Date: April 26, 2024 9:40 pm IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ आठ करोड़ रुपये रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 14.39 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय मामूली घटकर 281 करोड़ रुपये रही।

हालांकि दिसंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में मामूली घट गया। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आय मामूली घटकर 1,314.2 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,327.7 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में 231 प्रतिशत की उछाल के साथ 66.7 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 में 20.1 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में