बस में आग लगने से ईवीएम क्षतिग्रस्त, आयोग ने चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान का आदेश दिया

बस में आग लगने से ईवीएम क्षतिग्रस्त, आयोग ने चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 09:39 PM IST

बैतूल, आठ मई (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान का आदेश दिया है, क्योंकि मतदान के बाद ईवीएम और मतदान कर्मियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि बस बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान के बाद चुनाव कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को ले जा रही थी, तब मंगलवार रात करीब 11 बजे गोला गांव के पास इसमें आग लग गई जिससे कुछ ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं।

बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आग की घटना पर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आयोग ने बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया।

बैतूल संसदीय सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इन बूथों पर 10 मई (शुक्रवार) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान होगा ।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन