इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात 1.6 लाख करोड़ रुपये होने की संभावनाः आईसीईए

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात 1.6 लाख करोड़ रुपये होने की संभावनाः आईसीईए

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 09:05 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 09:05 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात 36.8 प्रतिशत बढ़कर 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है। उद्योग निकाय आईसीईए ने मंगलवार को कहा कि इस तरह के कुल निर्यात में आधा हिस्सा फोन निर्यात का है।

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात 1,16,937 करोड़ रुपये का हुआ था।

आईसीईए ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 1,16,937 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात किया और वित्त वर्ष 2022-23 में 1,60,000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात करने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2021-22 में मोबाइल फोन का निर्यात 45,000 करोड़ रुपये का रहा और वित्त वर्ष 2022-23 में यह निर्यात 75,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।’’

उद्योग निकाय के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान का कुल निर्यात वर्ष 2021 की समान अवधि के 81,780 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,33,313 करोड़ रुपये हो गया।

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्यात में वृद्धि मुख्य रूप से मोबाइल फोन निर्यात के कारण हुई है, जो अप्रैल-दिसंबर 2022 में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 27,288 करोड़ रुपये था।

आईसीईए के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा, ‘‘अप्रैल-दिसंबर 2022 में मोबाइल फोन निर्यात में वृद्धि योजना के अनुरूप ही है। हमें विश्वास है कि हम वित्त वर्ष 2022-23 में 9-10 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने के रास्ते पर हैं।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम