PM Kisan: किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान! इस दिन खाते में आएंगे इतने रुपए, यहां जानें डिटेल
PM Kisan Yojana latest update: बहुत जल्द पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। ये किस्त की राशि सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्हें इस योजना की राशि का पैसा नहीं मिला है और जो बच गए थे।
Order to Increase DA by 6 Percent
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 12वीं किस्त की 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है। लेकिन अभी भी कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में पैसे नहीं आए हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसका क्या कारण है और कब तक आपके खाते में पैसे आएंगे।
इस कारण नहीं मिल रहा पैसा
आपको बता दें जिन भी किसानों की ईइकेवाईसी नहीं हुई थी उन लोगों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। इसके अलावा जिन किसानों की ईकेवाईसी हो गई थी उसके बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला है तो उसकी वजह लैंड सिडिंग है।
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए शुरू हुई सुविधा
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्ती बरती गई है। देश में लाखों अपात्र लोग इस सरकारी स्कीम का फायदा ले रहे थे। इसी को रोकने के लिए सरकार की ओर से ईकेवाईसी की सुविधा शुरू कर दी गई है।
लैंड सिडिंग का इस तरह लगाएं पता
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना है। इसके बाद में आपको बेनिफिशियरी स्टेटस (https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx) पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा फिल करके सब्मिट करना है।
30 नवंबर तक खाते में आ जाएगा पैसा
आपको बता दें 12वीं किस्त का पैसा 30 नवंबर तक जारी होता रहेगा। ऐसे में जिन भी किसानों की लैंड सिडिंग नहीं हुई है। वह अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर डॉक्युमेंट अपडेट करा सकते हैं।
17 अक्टूबर को ट्रांसफर हुआ है पैसा
केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। अब तक देशभर के 2 लाख करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है।

Facebook



