वित्त मंत्री सीतारमण ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों के विनियमन के लिए आईएमएफ से किया आग्रह

वित्त मंत्री सीतारमण ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों के विनियमन के लिए आईएमएफ से किया आग्रह

  •  
  • Publish Date - February 9, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - February 9, 2023 / 02:10 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को आईएमएफ की प्रबंध निदेशक (एमडी) क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा के साथ चर्चा की और उनसे क्रिप्टो परिसंपत्तियों के विनियमन के लिए विश्व स्तर पर समन्वित दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया।

वित्त मंत्री ने आगामी जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एमडी के साथ वर्चुअल वार्ता की। यह बैठक इसी महीने बेंगलुरु में होगी।

सीतारमण ने जी20 में फाइनेंसट्रैक के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों पर भारत की अध्यक्षता को समर्थन देने के लिए भी आईएमएफ का आभार जताया।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि जॉर्जिएवा ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों में भारत के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन के लिए और अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण, विशेष रूप से डिजिटल भुगतान के लिए देश को धन्यवाद दिया।

मंत्रालय ने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने तुर्किए और सीरिया में भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाई।

भाषा अनुराग मनीषा

मनीषा