वित्त मंत्रालय ने ओडिशा में तटीय राजमार्ग परियोजना के लिए 8,300 करोड़ रुपये मंजूर किए: मंत्री
वित्त मंत्रालय ने ओडिशा में तटीय राजमार्ग परियोजना के लिए 8,300 करोड़ रुपये मंजूर किए: मंत्री
भुवनेश्वर, 19 नवंबर (भाषा) ओडिशा के लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्य में रामेश्वर-पारादीप तटीय राजमार्ग के लिए 8,300 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि परियोजना के लिए लगभग 60 से 70 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
मंत्री ने कहा, ‘‘वित्त मंत्रालय की मूल्यांकन समिति ने रामेश्वर से पारादीप तक मार्ग को मंजूरी दे दी है और इसके लिए 8,300 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की मंजूरी लंबित है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद, एनएचएआई निर्माण के लिए निविदा जारी करेगा।’’
उन्होंने कहा कि यह रामेश्वर और कोणार्क के बीच चार लेन की सड़क होगी और कोणार्क से पारादीप तक दो लेन की सड़क होगी।
हरिचंदन ने कहा कि 346 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग अंततः पश्चिम बंगाल के दीघा को ओडिशा के खोरदा जिले के रामेश्वर से जोड़ेगा, जिसमें पहले चरण में पारादीप तक 160 किलोमीटर की सड़क को मंजूरी दी गई है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



