वित्त मंत्रालय ने अस्पतालों और बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने को कहा

वित्त मंत्रालय ने अस्पतालों और बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 10:07 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अस्पतालों और बीमा कंपनियों से पॉलिसीधारकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सुलभ बनाने को कहा। चिकित्सा व्यय में अनुचित वृद्धि के मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने यह कहा है।

वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने चिकित्सा मुद्रास्फीति और बढ़ती प्रीमियम लागत के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रमुख बीमा कंपनियों, अस्पतालों, साधारण बीमा परिषद और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के संघ (इंडिया) के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

वित्तीय सेवा विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि सचिव ने बीमा कंपनियों और अस्पतालों को स्वास्थ्य बीमा लागत को कम करने के लिए मानकीकृत उपचार प्रोटोकॉल, सामान्य पैनल मानदंड, निर्बाध कैशलेस दावा प्रसंस्करण आदि जैसे उपाय करने की सलाह दी।

बैठक में कहा गया कि अस्पतालों और बीमा कंपनियों को पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने और पॉलिसीधारकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सुलभ बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

भाषा रमण अजय

अजय