वित्त मंत्रालय ने पीएफआरडीए चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए |

वित्त मंत्रालय ने पीएफआरडीए चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

वित्त मंत्रालय ने पीएफआरडीए चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 9, 2022/4:54 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) सरकार ने पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरपर्सन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। उनका कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है।

पीएफआरडीए चेयरपर्सन का कार्यकाल पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है।

वित्त मंत्रालय ने आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा कि चेयरपर्सन पद के लिए घर और कार की सुविधा के बिना प्रति माह 4.50 लाख रुपये का कुल वेतन दिया जाएगा।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अलावा सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी), सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी), सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी) या समकक्ष के स्तर पर काम कर चुके निजी क्षेत्र के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। अकादमिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।

वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) की सिफारिश पर केंद्र सरकार चेयरपर्सन की नियुक्ति करेगी।

एफएसआरएएससी योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की सिफारिश करने के लिए भी स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)