फिनो पेमेंट्स बैंक ने सेबी के पास 1,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए |

फिनो पेमेंट्स बैंक ने सेबी के पास 1,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

फिनो पेमेंट्स बैंक ने सेबी के पास 1,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 31, 2021/7:36 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) फिनो पेमेंट्स बैंक ने 1,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं।

आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रवर्तक फिनो पेटेक 1,56,02,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।

आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल बैंक के टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। बैंक 60 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकता है।

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि आईपीओ से 1,300 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

भाषा अजय अजय प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)