गोवा में पांच लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी होगी |

गोवा में पांच लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी होगी

गोवा में पांच लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी होगी

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 11:12 AM IST, Published Date : January 25, 2023/11:12 am IST

पणजी, 25 जनवरी (भाषा) गोवा सरकार ने पांच और लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी खनन ब्लॉक उत्तरी गोवा जिले में स्थित हैं।

राज्य के खान और भूविज्ञान निदेशालय (डीएमजी) ने पिछले महीने चार लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी की थी। इस कवायद का मकसद राज्य में लौह अयस्क खनन उद्योग को फिर से शुरू करना है।

गौरतलब है कि 2018 में उच्चतम न्यायालय द्वारा 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद उद्योग पूरी तरह ठप हो गया था।

डीएमजी के अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ”दूसरे चरण में अदवलपाले-तिविम मिनरल ब्लॉक, कुडनेम-कॉर्मोलेम मिनरल ब्लॉक, क्यूडेम मिनरल ब्लॉक, तिविम-पिरना मिनरल ब्लॉक और सुरला-सोंशी मिनरल ब्लॉक की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं।”

उन्होंने कहा कि बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 27 मार्च, 2023 है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)