शेयर ब्रोकिंग कारोबार में उतरी फिज्डम |

शेयर ब्रोकिंग कारोबार में उतरी फिज्डम

शेयर ब्रोकिंग कारोबार में उतरी फिज्डम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 20, 2021/5:24 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) संपदा प्रौद्योगिकी (वेल्थ-टेक) कंपनी फिज्डम ने बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए शेयर ब्रोकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।

नया उद्यम इक्विटी, डेरिवेटिव, आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम), एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम), पुनर्खरीद, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, मुद्राएं और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सहित एक व्यापक उत्पाद श्रृंखला की पेशकश करेगा।

ग्राहक फिज्डम के डिजिटल मंचों – मोबाइल ऐप, वेब और टर्मिनल का इस्तेमाल कर शेयर ब्रोकिंग उत्पाद का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी अपने निजी संपत्ति ग्राहकों के लिए कॉल-एन-ट्रेड सुविधा और एक अलग डीलिंग डेस्क भी प्रदान करेगी।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुब्रमण्य एस वी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘इस नयी सेवा के साथ हमारा लक्ष्य पूर्ण और अनुकूल उत्पादों के माध्यम से अपने सभी ग्राहकों को निवेश का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना है।’

भाषा प्रणव

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)