हिसार से चंडीगढ़ और पांच अन्य स्थानों के लिए उड़ानें अगस्त से : मुख्यमंत्री सैनी

हिसार से चंडीगढ़ और पांच अन्य स्थानों के लिए उड़ानें अगस्त से : मुख्यमंत्री सैनी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 10:36 PM IST

चंडीगढ़, 13 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोग जल्द ही हिसार हवाई अड्डे से उड़ान भर सकेंगे। अगस्त में वहां से चंडीगढ़ और पांच अन्य स्थानों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से निर्धारित उड़ान मार्गों में चंडीगढ़ के अलावा अयोध्या (उत्तर प्रदेश), अहमदाबाद (गुजरात), जयपुर (राजस्थान) और जम्मू के लिए उड़ानें शामिल होंगी।

सैनी ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में कहा कि हिसार हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन शुरू होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आम आदमी के लिए हवाई यात्रा सुलभ बनाने का सपना हरियाणा में साकार होगा।

मुख्यमंत्री क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार के नागर विमानन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है।

इस बीच, हरियाणा के नागर विमानन मंत्री कमल गुप्ता ने करनाल में एक कार्यक्रम में कहा कि करनाल आने वाले महीनों में पूरे भारत में घरेलू हवाई यात्रा का केंद्र बनने जा रहा है।

भाषा अजय अनुराग प्रेम

प्रेम