फ्लिपकार्ट ने यंत्र का अधिग्रहण किया

फ्लिपकार्ट ने यंत्र का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 10:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) फ्लिपकार्ट समूह ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स रि-कॉमर्स कंपनी यंत्र के अधिग्रहण की घोषणा की। समूह ने हालांकि अधिग्रहण की रकम का खुलासा नहीं किया।

यह अधिग्रहण कंपनी का स्मार्टफोन श्रेणी में अपने ग्राहकों के लिए रि-कॉमर्स व्यवसाय को मजबूत करने तथा बिक्री के बाद की पेशकश को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है।

फ्लिपकार्ट के बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार यह अधिग्रहण एफके ग्रुप एंटिटी, एफ1 इंफो सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिये किया गया है।

यंत्र को वर्ष 2013 में जयंत झा, अंकित सर्राफ और अनमोल गुप्ता ने शुरू किया था। यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे उपभोक्ता तकनीकी उत्पादों की मरम्मत और फिर उसकी बिक्री करती है।

भाषा जतिन रमण

रमण