कर्नाटक में 75,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने की संभावना: शिक्षा मंत्री |

कर्नाटक में 75,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने की संभावना: शिक्षा मंत्री

कर्नाटक में 75,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने की संभावना: शिक्षा मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 28, 2022/7:14 pm IST

लंदन, 28 मई (भाषा) कर्नाटक के शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वत्थ नारायण ने कहा है कि राज्य में जैव-प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में 75,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आने की उम्मीद है।

दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ शिरकत करने के बाद नारायण ने लंदन में कन्नडिगा समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के लिहाज से यह बैठक काफी सफल रही है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक में मैसुरु, मेंगलुरु, बेलगाम, हुबली-धारवाड़ और शिमोगा जैसे अन्य शहरों का भी व्यापक स्तर पर विकास करना चाहती है।

यहां भारतीय विद्या भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नारायण ने कहा, ‘‘राज्य में सात-आठ नए हवाईअड्डे भी बनाए जा रहे हैं।’’

दावोस में कर्नाटक ने रिन्यू पॉवर और लुलु ग्रुप इंटरनेशनल जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ 52,000 करोड़ रुपये निवेश के समझौते किए हैं।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)