पूर्व टीवी एंकर हेमंत घई ने सेबी को 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया

पूर्व टीवी एंकर हेमंत घई ने सेबी को 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) पूर्व टीवी एंकर हेमंत घई ने मंगलवार को बाजार नियामक सेबी के साथ अग्रिम जानकारी पर आधारित धोखाधड़ीपूर्ण लेन-देन से जुड़े मामले का निपटारा करने के लिए 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने कारण बताओ नोटिस में आरोप लगाया था कि घई ने उन सिफारिशों से जुड़ी महत्वपूर्ण निजी जानकारी कुछ अन्य लोगों के साथ साझा की, जो वह टीवी शो में देने वाले थे।

फरवरी में जारी अपने नोटिस में सेबी ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने बाद में यह जानकारी दूसरों के साथ साझा की और इसका उपयोग करके शेयर कारोबार किया, जिससे उन्हें अवैध लाभ हुआ।

यह नोटिस इस आधार पर जारी किया गया कि एक जनवरी, 2018 से 13 जनवरी, 2021 के बीच सीएनबीसी आवाज पर घई द्वारा प्रस्तुत किए गए शो ‘स्टॉक 20-20’ में दी गई सिफारिशों और कुछ अन्य लोगों के शेयर कारोबार के बीच काफी मेल देखा गया।

घई ने निपटान नियमों के तहत आवेदन दायर किया और तथ्यों और कानून के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना कार्यवाही का निपटारा करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद, उन्होंने आरोपों को निपटाने के लिए 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

नियामक ने अपने आदेश में कहा, ”सेबी द्वारा निपटान शर्तों की स्वीकृति और उपरोक्त उल्लेखित निपटान राशि की प्राप्ति के मद्देनजर, 24 फरवरी, 2025 के कारण बताओ नोटिस के तहत आवेदक के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही का निपटारा किया जाता है।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय