फॉक्सकॉन की अनुषंगी ने चेन्नई में शोध एवं विकास केंद्र खोला |

फॉक्सकॉन की अनुषंगी ने चेन्नई में शोध एवं विकास केंद्र खोला

फॉक्सकॉन की अनुषंगी ने चेन्नई में शोध एवं विकास केंद्र खोला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 12, 2021/6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी फॉक्सकॉन की अनुषंगी भारत एफआईएच (पुराना नाम राइजिंग स्टार्स मोबाइल इंडिया) ने चेन्नई के आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र खोला है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भारत में 5जी उत्पादों से संबद्ध हर तरह के उपकरणों के विकास करने वाले पहले आरएंडडी केंद्रों में से है। साथ ही यह ग्राहकों को संबंधित हर सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इन सेवाओं में उत्पाद का डिजाइन, टूलिंग और मोल्डिंग, वैश्विक सोर्सिंग और स्मार्टफोन के लिए विनिर्माण सेवाएं शामिल हैं।

भारत एफआईएच शाओमी तथा नोकिया के लिए उपकरण बनाती है।

भारत एफआईएच के देश में प्रमुख और प्रबंध निदेशक जोश फॉल्गर ने कहा कि नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादों के लिए स्पष्ट तौर पर बाजार जरूरतें हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी भारत की शोध एवं विकास टीम अपनी विनिर्माण ताकत का इस्तेमाल करेगी और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की वैश्विक टीमों के साथ उत्पाद डिजाइन, लागत को अनुकूलतम करने, उपभोक्ता अनुभव, सोर्सिंग आदि मामले में गठजोड़ करेगी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)