ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का रियल एस्टेट क्षेत्र पर पड़ेगा बुरा असर : क्रेडाई |

ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का रियल एस्टेट क्षेत्र पर पड़ेगा बुरा असर : क्रेडाई

ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का रियल एस्टेट क्षेत्र पर पड़ेगा बुरा असर : क्रेडाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : October 2, 2022/9:18 pm IST

कोलकाता, दो अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कारोबारियों के एक निकाय का कहना है कि ब्याज दरों में और वृद्धि का रियल एस्टेट क्षेत्र पर बुरा असर पड़ेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीएआई) ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए शुक्रवार को रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया।

क्रेडाई (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष सुशील मोहता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा अनुमान था कि दरों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि दिसंबर तक होगी, लेकिन 0.50 प्रतिशत की हालिया वृद्धि के साथ ब्याज दरों में अबतक 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। यह वृद्धि हमारे अनुमान से दो-तीन महीने पहले ही हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निकट भविष्य में दरों में और बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देने वाले रियल एस्टेट क्षेत्र के पुनरुद्धार पर रोक लगा देगी। ’’

वहीं, नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2022 की अवधि में कोलकाता में आवासीय फ्लैटों की बिक्री 2021 की इसी अवधि की तुलना में 73 प्रतिशत घटकर 1,843 इकाई रह गई है।

भाषा जतिन मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)