फ्यूचर कंज्यूमर ने 51.85 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की |

फ्यूचर कंज्यूमर ने 51.85 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

फ्यूचर कंज्यूमर ने 51.85 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : August 16, 2022/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के मूलधन और ब्याज के 51.85 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 15 अगस्त, 2022 को हुई चूक में 10.73 करोड़ रुपये की ब्याज और 41.12 करोड़ रुपये की मूल राशि शामिल है।

फ्यूचर कंज्यूमर ने कहा, ‘‘कंपनी सीडीसी इमर्जिंग मार्केट्स लिमिटेड को उसके द्वारा जारी गैर-सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर देय मूलधन और ब्याज की राशि के भुगतान के लिए अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ है।’’

यह चूक 200 करोड़ रुपये की राशि के लिए जारी की गई रकम पर है। इसे 15 फरवरी, 2018 को 11.07 प्रतिशत सालाना की कूपन दर के साथ आवंटित किया गया था।

एफसीएल का 30 जून, 2022 तक अल्पकालिक और दीर्घकालिक समेत कुल ऋण 446.82 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)