फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,879 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,879 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,879 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : August 16, 2022/7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड (एफएलएफएल) का मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 1,879.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एफएलएफएल ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 149 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

एफएलएफएल की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 27.04 प्रतिशत घटकर 607.42 करोड़ रुपये रह गई। इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 831.62 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,438.35 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह 984.05 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा

रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)