भागलपुर में गंगा पर बनने वाले चार लेन के पुल के डिजाइन पर चर्चा, बैठक में गडकरी हुए शामिल |

भागलपुर में गंगा पर बनने वाले चार लेन के पुल के डिजाइन पर चर्चा, बैठक में गडकरी हुए शामिल

भागलपुर में गंगा पर बनने वाले चार लेन के पुल के डिजाइन पर चर्चा, बैठक में गडकरी हुए शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 7, 2021/10:47 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को भागलपुर में हाल में घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग – 131बी पर गंगा नदी से होकर निकलने वाले चार लेन पुल के निर्माण के संबंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हुए। इस दौरान पुल के डिजाइन पर चर्चा हुई।

गडकरी के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ भागलपुर, बिहार में नव घोषित एनएच-131बी पर गंगा नदी से गुजरने वाले नए चार लेन पुल के निर्माण के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की।’’

सोनोवाल ने ट्वीट किया कि नितिन गडकरी के साथ एनडब्ल्यू के जरिए कार्गो आवाजाही की भविष्य की क्षमता को ध्यान में रखते हुए भागलपुर, बिहार में गंगा नदी पर चार लेन पुल के डिजाइन पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे एनडब्ल्यू के जरिये माल परिवहन वृद्धि सुनिश्चित होगी और साजोसामान को लाने ले जाने की लागत भी कम होगी।’’

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)