गडकरी ने बुनियादी ढांचा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा |

गडकरी ने बुनियादी ढांचा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

गडकरी ने बुनियादी ढांचा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 09:30 PM IST, Published Date : January 24, 2023/9:30 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अवसंरचना समिति समूह की दसवीं बैठक की मंगलवार को अध्यक्षता की। इसमें विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित मौजूदा अंतर-मंत्रालयी मुद्दों पर चर्चा हुई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना की प्रगति को गति देने के लिए कार्ययोजना शुरू की गई है। इसके अलावा अवसंरचना की जारी परियोजनाओं की रफ्तार को बढ़ाने के लिए भी कई मुद्दों को चर्चा के एजेंडा में शामिल किया गया।

इन मुद्दों में वन एवं पर्यावरण मंजूरी, कार्य मंजूरी, भूमि आवंटन/स्थानांतरण और धन जारी करना आदि शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में पर्यावरण/वन/वन्यजीव मंजूरी, रेलवे और बिजली समेत अन्य विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

इस बैठक में पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव समेत अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए।

भाषा मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)