गडकरी ने गांधी जयंती पर दिव्यांगों को बांटी ई-रिक्शा खादी दुकानें

गडकरी ने गांधी जयंती पर दिव्यांगों को बांटी ई-रिक्शा खादी दुकानें

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने गांधी जयंती के मौके पर दिव्यांगों को खादी उत्पादों से लदी ई- रिक्शा का वितरण किया। गडकरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र नागपुर में यह वितरण किया।

गडकरी के पास सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का भी प्रभार है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने पांच दिव्यांगों को ई-रिक्शा वितरित किए। ये लाभार्थी खादी के विभिन्न उत्पाद इन ई- रिक्शा पर बेचने में सक्षम होंगे। इनमें खादी के कपड़े, परिधान, खाद्य सामान, मसाले और आस-पास के गांव में बने उत्पाद इत्यादि शामिल हैं।

बयान के मुताबिक आने वाले दिनों में पांच और इस तरह की चलती-फिरती दुकानें वितरित की जाएंगी।

गडकरी ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग की इस पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे दिव्यांगों को सशक्त और सतत आजीविका उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इसी के साथ यह खादी आयोग की आय को भी बढ़ाएगा जिससे दस्तकारों से अधिक उत्पादन कराना होगा।

गडकरी ने कहा कि आयोग की योजना देश के हर जिले में दिव्यांग लाभार्थियों को 500 ऐसी चलती फिरती खादी दुकाने बांटने की है।

इसके अलावा महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर आयोग ने जम्मू-कश्मीर में रोजगार निर्माण की विभिन्न योजनाएं शुरू की।

आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत बारामुला में 100 कुम्हार परिवारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए।

उन्होंने पुलवामा और गंदरबल जिले में सोजनी कढ़ाई का प्रशिक्षण शुरू किया।

आयोग ने अपने मुंबई कार्यालय में साढ़े तीन फुट का स्टील का चरखा भी आज लगाया।

भाषा शरद महाबीर

महाबीर