गडकरी का आयात विकल्प देने वाले उत्पादों की पहचान के लिये नवप्रवर्तन पर जोर | Gadkari stresses innovation to identify products that give import options

गडकरी का आयात विकल्प देने वाले उत्पादों की पहचान के लिये नवप्रवर्तन पर जोर

गडकरी का आयात विकल्प देने वाले उत्पादों की पहचान के लिये नवप्रवर्तन पर जोर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : December 10, 2020/5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को घरेलू स्तर पर लागत प्रभावी ढंग से बेहतर आयात विकल्प के तौर पर विनिर्माण किये जाने वाले उत्पादों की पहचान और इसके लिये अधिक नवप्रवर्तन और खोज पर जोर दिया।

गडकरी ने कहा कि सरकार ने टूल रूम सहित अपने प्रौद्योगिकी केन्द्रों को अच्छा ट्रेक रिकार्ड रखने वाले निजी क्षेत्र की सफल कंपनियों को देने के लिये निविदा प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘हम अब फलैक्स इंजन शुरू करने जा रहे हैं जिसमें 100 प्रतिशत एथनॉल अथवा पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है।’’

इससे देश में कच्चे तेल का आयात कम करने में मदद मिलेगी।

अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गडकरी ने कहा, ‘‘सरकार, उद्योग के लिये यह उपयुक्त समय है जब उन्हें ऐसी वस्तुओं की पहचान करनी चाहिये जो कि भविष्य के लिये महत्वपूर्ण है और जिनका वर्तमान में आयात किया जा रहा है, उन्हें किस प्रकार हम यहां तैयार कर सकते हैं।’’

गडकरी ने आईआईटी और इंजीनियरिंग कालेजों से भी कहा कि इस दिशा में वह नवोन्मेषी समाधान उपलब्ध करायें।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)