दिसंबर तिमाही में गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 10 गुना के उछाल के साथ 2,842.62 करोड़ रुपये पर

दिसंबर तिमाही में गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 10 गुना के उछाल के साथ 2,842.62 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 05:00 PM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 05:00 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया।

गेल इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि गैस परिवहन से लेकर पेट्रोरसायन तक सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से उसके शुद्ध लाभ में जोरदार बढ़ोतरी हुई है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 245.73 करोड़ रुपये था। वहीं जुलाई-सितंबर, 2023 की तिमाही में इसका लाभ 2,404.89 करोड़ रुपये था।

हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 6,659.51 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसका राजस्व 98,303.61 करोड़ रुपये रहा।

गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि आलोच्य तिमाही में सभी प्रमुख कारोबार खंडों में प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस दौरान पेट्रोरसायन खंड भी लाभ की स्थिति में पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि गेल ने अप्रैल-दिसंबर की अवधि में पाइपलाइन, पेट्रोरसायन और संयुक्त उद्यमों को इक्विटी अंशदान पर 6,583 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय