प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत गौतम सोलर ने हरियाणा में 1,500 सौर पंप लगाये |

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत गौतम सोलर ने हरियाणा में 1,500 सौर पंप लगाये

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत गौतम सोलर ने हरियाणा में 1,500 सौर पंप लगाये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 14, 2021/11:14 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) सौर ऊर्जा उपकरण बनाने वाली कंपनी गौतम सोलर ने हरियाणा में 1500 सौर पंप विभिन्न स्थानों पर लगाये हैं। इन सौर पंपों से किसानों की डीजल से चलने वाले जनरेटर पर निर्भरता कम होगी। कंपनी ने मंगलवार को यह कहा।

गौतम सोलर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर 7.5 एचपी (अश्व शक्ति) और 10 एचपी क्षमता वाले 1500 सौर पंप लगाये गये हैं।’’

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (प्रधानमंत्री कुसुम) योजना की शुरूआत की थी। इसके तहत किसानों के लिये सौर पंप और ग्रिड से जुड़े अन्य सौर बिजली संयंत्र लगाये जाने का प्रावधान है।

इस योजना के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिये छूट मिलती है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिये बड़े पैमाने पर सरकारी सहायता मिलती है। कंपनी के मुताबिक सब्सिडी के बाद किसान को सौर पंप के लिये करीब एक चौथाई भुगतान ही करना पड़ता है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)