ग्लैंड फार्मा का शुद्ध मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 273 करोड़ रुपये

ग्लैंड फार्मा का शुद्ध मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 273 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) ग्लैंड फार्मा ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका कर पश्चात एकीकृत मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 273 करोड़ रुपये हो गया।

हैदराबाद की दवा निर्माता कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 204 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) दर्ज किया था।

ग्लैंड फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्तवर्ष 2020-21 की समान अवधि में 859 करोड़ रुपये थी।

ग्लैंड फार्मा के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीनिवास सादू ने कहा, ‘‘हमारे प्रमुख बाजार अमेरिका में तिमाही के दौरान 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं भौगोलिक विविधीकरण पर हमारा ध्यान केन्द्रित होने से तिमाही के दौरान शेष विश्व के बाजारों में 88 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ मजबूत परिणाम दिखाई दे रहा है।’’

सादू ने कहा, ‘‘हम इस नए साल की शुरुआत नए आशावाद के साथ कर रहे हैं, ताकि कई और ऊंचाईयां हासिल किए जा सकें।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय